फीलिंग भी आजकल बिजली के टिमटिमाते बल्ब जैसी हो गयी हैं अभी आती अभी चली जाती है…..हर फीलिंग अब तो शब्दो की खाल बन गयी है…..तेज़ भागते आज के दौर मे ज़रा सी समय की कमी है वरना लोग तो बिन बोले ही कितना ज्यादा समझा जाते….!!!हर एहसास को जरूरी नहीं की किसी भाषा के धागे मे पिरोया जाये….!!!
अक्स धुंधला गया…कसैली साँझ…
………..अचानक आ धमकी….!!!
पता ही न चला कैसे एकाएक…..
फूट पड़े सारे ज़री के गुब्बारे….!!!
और ढाँप लिया पूरे समुंदर को….
मानो परिचित हो………
…….जनम-जनम से एक दूजे से….!!!
©खामोशियाँ-२०१३
बहुत सुन्दर .
नई पोस्ट : रोग निवारण और संगीत
सुन्दर रचना
कल 14/12/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
धन्यवाद!
गजब-
आभार भाई जी –
स्वागतम आप सभी का मेरे ब्लॉग पर….!!!
सुन्दर रचना
गहरी बात कहदी आपने बड़े ही कम शब्दों में….
BAHUT SARTHK LEKHAN .BADHAI