नज़्म प्रेम का क्रीम बिस्कुट May 20, 2015 दो जुड़वे जोड़े,बिलकुलएक ही शक्ल के। एक दूसरे के इतने करीब कि फर्क ही ना बता पाए कोई। दोनों के बीच जमी रहतीताउम्रप्रेम की मीठी क्रीम। देखा होगाआपने कई रोजऐसा प्रेम का क्रीम बिस्कुट।_______________©खामोशियाँ-२०१५ | मिश्रा राहुल
आपकी इस पोस्ट को शनिवार, २३ मई, २०१५ की बुलेटिन – "दी रिटर्न ऑफ़ ब्लॉग बुलेटिन" में स्थान दिया गया है। कृपया बुलेटिन पर पधार कर अपनी टिप्पणी प्रदान करें। सादर….आभार और धन्यवाद।
बढ़िया ।